गरीबी काम मांगती । खाने के लिए धान मांगती । गरीबी सर् पे छत पैरो में चप्पल माँगती । गरीबी लड़ना जानती । तभी सेना में नौकरी मांगती ।। गरीबी जीना जानती । तभी हर किसी को मारती।। गरीबी गरीब मांगती । गरीब का खून पसीना मांगती । गरीबी न तो इश्क मांगती न ही माशूका माँगती गरीबी जीना जानती हर किसी से अपना हक्क मांगती #NojotoQuote #nojotovoice#nojotohindivoice#bahubalisinghsangam