Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! तुम छुआ-छूत से बहुत परहेज़ करते थे ना कोसों

सुनो!
तुम छुआ-छूत से 
बहुत परहेज़ करते थे ना
कोसों दूर रहते थे ना
जाति-पाति, ये ऊँच-नीच का
 बड़ा भेद करते थे ना 
लो आ गई छुआ-छूत की बीमारी 
 क्यों करते हो पब्लिक- प्लेस पर पार्टी 
 क्यों नहीं बनाते दो गज़ की दूरी 
क्यों रखते हो इसको सर सेज
अब क्यों नहीं करते परहेज़?

©shilpi gupta कितनी अज़ीब बात है ना
 आप घर बैठे साज बना रहे हैं 
वो दिन रात आपकी सेवा में जान गवां रहे हैं 
फिर भी आप यही कहेंगे,
कि अरे ये तो हमेशा की तरह वही सर्दी बुखार 2,4 बार काढा पी लेंगे ठीक हो जायेगा
बेफिज़ूल इतना क्या घबराना, मामूली सी सर्दी खांसी से क्या परहेज़ करना..
#corona 
#covid19
सुनो!
तुम छुआ-छूत से 
बहुत परहेज़ करते थे ना
कोसों दूर रहते थे ना
जाति-पाति, ये ऊँच-नीच का
 बड़ा भेद करते थे ना 
लो आ गई छुआ-छूत की बीमारी 
 क्यों करते हो पब्लिक- प्लेस पर पार्टी 
 क्यों नहीं बनाते दो गज़ की दूरी 
क्यों रखते हो इसको सर सेज
अब क्यों नहीं करते परहेज़?

©shilpi gupta कितनी अज़ीब बात है ना
 आप घर बैठे साज बना रहे हैं 
वो दिन रात आपकी सेवा में जान गवां रहे हैं 
फिर भी आप यही कहेंगे,
कि अरे ये तो हमेशा की तरह वही सर्दी बुखार 2,4 बार काढा पी लेंगे ठीक हो जायेगा
बेफिज़ूल इतना क्या घबराना, मामूली सी सर्दी खांसी से क्या परहेज़ करना..
#corona 
#covid19
shilpigupta1124

shilpigupta

New Creator