Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर शाम ढलती है नया दिन निकलता है सूरज की पीली आभ

हर शाम ढलती है 
नया दिन निकलता है 
सूरज की पीली आभा 
अस्त होने को कहती है 
चंदा की हल्की रोशनी 
बादलों के झुरमुट से 
अठखेलियां करती रहती है 
दूर गगन में रोज-रोज 
यही नजारा होता है 
एक सच को झूठ बनाकर 
हम जीते रहते हैं 
ऐसे ही एक दिन 
इस जीवन का भी
 अंत होना है 
मौत को तो आना है 
जीवन मरण का यह 
पहिया घूमता ही रहता है 
यह चक्रव्यूह है ही ऐसा
इसकी रचना से 
ना कोई बच पाता है। सांझ का समय जीवन को संदेश देता है
#सूरज#चंदा#आभा#लालिमा
#nojotoapp#nojotohindi
#nojotopoetryapp
हर शाम ढलती है 
नया दिन निकलता है 
सूरज की पीली आभा 
अस्त होने को कहती है 
चंदा की हल्की रोशनी 
बादलों के झुरमुट से 
अठखेलियां करती रहती है 
दूर गगन में रोज-रोज 
यही नजारा होता है 
एक सच को झूठ बनाकर 
हम जीते रहते हैं 
ऐसे ही एक दिन 
इस जीवन का भी
 अंत होना है 
मौत को तो आना है 
जीवन मरण का यह 
पहिया घूमता ही रहता है 
यह चक्रव्यूह है ही ऐसा
इसकी रचना से 
ना कोई बच पाता है। सांझ का समय जीवन को संदेश देता है
#सूरज#चंदा#आभा#लालिमा
#nojotoapp#nojotohindi
#nojotopoetryapp