हां तुम मेरी हो, रहना मेरी ही बनके ये कहना ये दिल तुमसे बार बार चाहता है। जैसे अभी मुस्कुरा रही हो, रहो मुस्कुराती ये पागल बस यही कृपा ईश्वर से चाहता है। करती रहना ऐसे ही, हर गलती पर सवाल मुझसे गीतेश तुमसे बस यही अहसान चाहता है। #love #geetesh_poetry #geetesh #poetry #story #shayari #trending #quote