Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी बेटी बड़ी हो गई,साथ मेरे खड़ी हो गई। डा

White मेरी बेटी बड़ी हो गई,साथ मेरे खड़ी हो गई।
डांट देती मुझे ऐसे,मेरी वो सहेली हो गई।

बीपी शुगर क्यों बड़ाई आपने,क्यों मीठा खाया आपने ।
पहन लेती हो कुछ तो भी  कपड़े बेतुके ,
मैं दिलाऊ तुम्हें कुछ ढंक के।हो जाती हैं नाराज मुझसे,
मैं फिर करती हूं बात उससे।कुर्ती पहन रखी इतनी बड़ी,
जी लो खुद के लिए दो घड़ी। सफेद बाल क्यों रख रखे?
मेंहदी लगाने से क्यों डर रहे । सहज योग, मेडिटेशन क्यों नही करते,

अपने आप को पॉजिटिव क्यो नही रखते।मॉर्निंग वाक पर जाओ,
अपना मन ध्यान योग पर  लगाओ।
नेगेटिव विचार मन से हटा दो,अपना मन भक्ति में लगा दो।

मेरी हर कमी पुरी हो गई,मेरी बेटी बड़ी हो गई। 
दुनियां से लड़ेगी मेरे लिए,मेरे कंधे से ऊंची हों गई,
मैरी बिटिया मुझसे समझदार हो गई।।

©Jain Saroj
  #मेरीबेटी