प्राण पियारे बांके बिहारी, निस दिन बरसत अखियां, जे ढूंढ रही तेरी गलियां, मैं बाबरी पूछूँ सबसे, कौन गैल तुम जा बसे, करके हमकू दुखिया। हे प्राण पियारे जीवन आधारे, आन मिलो ,हम तोरी सखियां। हे रसिक बिहारी, दीन दुखारी, तुमको ढूंढ रहीं अखियां। #बांकेबिहारी #सखियां #brijbhasha #brijbhumi #yqdidiquotes #yqhindi