Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ज़ोहरी ने मुझे तराश कर हीरा बनाया था मैं कहाँ

एक ज़ोहरी ने मुझे 
तराश कर हीरा बनाया था 
मैं कहाँ काँच के बाज़ार में ख़ुद का सौदा करने लगा 

जिसके भय में रहके 
निर्भय बनना था 
मैं उसे ही भूल कर हर बात से डरने लगा

ए मन ध्यान लगा और पहचान ख़ुद को 
सारी क़ायनात तेरे साथ है 
जब भी इश्क़ हक़ीक़ी में जीते जी मरने लगा

©Rahul Sethi #Dark #Self #लव #Love #Introspection
एक ज़ोहरी ने मुझे 
तराश कर हीरा बनाया था 
मैं कहाँ काँच के बाज़ार में ख़ुद का सौदा करने लगा 

जिसके भय में रहके 
निर्भय बनना था 
मैं उसे ही भूल कर हर बात से डरने लगा

ए मन ध्यान लगा और पहचान ख़ुद को 
सारी क़ायनात तेरे साथ है 
जब भी इश्क़ हक़ीक़ी में जीते जी मरने लगा

©Rahul Sethi #Dark #Self #लव #Love #Introspection
rahulsethi5853

Rahul Sethi

New Creator