Nojoto: Largest Storytelling Platform

आरजू जो तुझसे मिलने की , मैने खुद से कर ली । मैं ज

आरजू जो तुझसे मिलने की ,
मैने खुद से कर ली ।
मैं जीता रहा कि मरता रहा कि घुटता रहा ,
पता नहीं किस पथ से गुजरता है ।
तू न आती न जाती,
मगर तेरा अक्श मेरे पलकों में आता रहा जाता रहा ।
तू कभी नींद में मुझको जगाती कभी मीठी सी नींद सुलाती 
पर तुझको खबर नही ये मेरे को खुद से ही दूर ले जाती ।
अब किस्से में सजदा करूँ ,
हर दुआ तो मेरी तेरे लिए मांगी जाती ।
तू न आती न मेरे दिल से है जाती ,
तुझे खोने का हर एक डर मुझे बता जाती ।
तू आती न मेरे दिल से है जाती ,
बस तेरी हर याद मुझे सता जाती ।
अब आ जा या मेरा साया मुझे लौटा जा ,
बिन साये के मेरी मौत भी मुझे लेने नहीं आती ।
तू आती न मेरे दिल से जाती ....
~शिव #firstrap
आरजू जो तुझसे मिलने की ,
मैने खुद से कर ली ।
मैं जीता रहा कि मरता रहा कि घुटता रहा ,
पता नहीं किस पथ से गुजरता है ।
तू न आती न जाती,
मगर तेरा अक्श मेरे पलकों में आता रहा जाता रहा ।
तू कभी नींद में मुझको जगाती कभी मीठी सी नींद सुलाती 
पर तुझको खबर नही ये मेरे को खुद से ही दूर ले जाती ।
अब किस्से में सजदा करूँ ,
हर दुआ तो मेरी तेरे लिए मांगी जाती ।
तू न आती न मेरे दिल से है जाती ,
तुझे खोने का हर एक डर मुझे बता जाती ।
तू आती न मेरे दिल से है जाती ,
बस तेरी हर याद मुझे सता जाती ।
अब आ जा या मेरा साया मुझे लौटा जा ,
बिन साये के मेरी मौत भी मुझे लेने नहीं आती ।
तू आती न मेरे दिल से जाती ....
~शिव #firstrap
shivradhe0076357

SHIVRADHE007

New Creator