आध्यात्मिक शक्तियो की विशेषता होती है कि ये कभी समाप्त नही होती । आप इनका उपयोग करे न करे या आप सही करे या गलत करे ये समाप्त नही होती , परन्तु हाँ ये शांत हो जाती है दब जाती है पर जब आप वापिस ध्यान योग करे इष्ट प्रार्थना करे तो ये वापिस नवीन रूप से प्रकट हो जाती है । आप इसे अनुभव कर सकते है । इसके दो ही मूल मंत्र है ध्यान और विश्वास #nojotohindi #krishna #lord #iravip