चुटकुला .......... #NojotoQuote ईश्वर को राधा कहूं या श्याम, विश्वास को सीता कहूं या राम, धर्म को क्या श्रवण कहूं, या मजहब को दूं किसी के रक्त का नाम, पर प्रेम तो सबसे बड़ा है, स्रोत बना है, आधार बना है, विश्वास बना है, निः स्वार्थ बना है, हर रिश्ते का ये सार बना है...