White होंठों पर प्यास , दिल में आस हैं मेरी ज़िन्दगी में भी एक शख्स ख़ास हैं जब एक दिन दिल तोड़ कर जाना था तुमको फ़िर क्यों जगाया मेरे मन में मोहब्बत का खूबसूरत एहसास हैं पा लूंगा अपनी मंज़िल अपनी मेहनत के दम पर लोग कहते मेरे शब्दों में माँ सरस्वती जी का वास हैं आओगी लौट कर तुम वापस जब मेरे हाथों में दौलत होगी मुझे आज भी तुम्हारे हुनर पर पूरा विश्वास हैं जितना वक़्त दिया , सुकून दिया मुझे ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का जूनून दिया आशा करता हूँ जहाँ भी रहो , हर पल आज़ाद रहो जीवन के हर सुख - चैन से आबाद रहो तुमने मेरी ज़िन्दगी को नया मक़ाम दिया बदनाम ही सही , मुझे अपनी वफ़ा का इनाम दिया मेरा जीवन एक बहुत लम्बा वनवास हैं मेरी शयारी में अब भी तुम्हारी मोहब्बत की मिठास हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत की प्यास 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी की मिठास 💞💞 #sad_shayari #Sethiji #ishq #26Sept