Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपकी खुशी के लिए मैंने अपने साथ हुए सारे बड़े हादस

आपकी खुशी के लिए मैंने
अपने साथ हुए
सारे बड़े हादसों को भुला दिया
अपनी हस्ती हुई ज़िन्दगी को 
अपने हाथो है तबाह कर दिया
अपने अस्तित्व तक को सिर्फ़ 
आपको खुश रखने के लिए मिटा दिया
एक मौक़ा था आपके पास 
बस एक एहसास कराना था कि आप हो मेरे साथ
पर आपने क्या किया.....??
मुझे चावल से चुने कंकर की तरह छाटां और किनारे फेक दिया
_______((बेवकूफ़))________

©bevkuf #032ci
आपकी खुशी के लिए मैंने
अपने साथ हुए
सारे बड़े हादसों को भुला दिया
अपनी हस्ती हुई ज़िन्दगी को 
अपने हाथो है तबाह कर दिया
अपने अस्तित्व तक को सिर्फ़ 
आपको खुश रखने के लिए मिटा दिया
एक मौक़ा था आपके पास 
बस एक एहसास कराना था कि आप हो मेरे साथ
पर आपने क्या किया.....??
मुझे चावल से चुने कंकर की तरह छाटां और किनारे फेक दिया
_______((बेवकूफ़))________

©bevkuf #032ci