*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“5/2/2021”*🖋️ 📘✨ *“शुक्रवार”*✨📙 जीवन में “सीखना” अत्यंत आवश्यक है किंतु क्या नहीं “सीखना” और क्या नहीं करना है ये हमें अपने “अनुभवों” से ही सीखना होता है प्रश्न ये उठता है कि आप “सीखना” चाहते हों या नहीं, यदि आप सोचोगे कि मैं केवल अपने ही “अनुभवों” से सीखना चाहता हूं तो “जीवनकाल” छोटा पड़ जाएगा, सबकुछ “सीख” नहीं पाओगे, इसलिए अपने साथ-साथ “बड़ों के अनुभवों” से “सीखना” का प्रयास किजिए,इस “संसार के अनुभवों” से “सीखना” प्रारंभ कर दिजिए, और ये निश्चित रुप से “सीखना” आवश्यक है कि कब क्या नहीं करना है कि कहां “विराम” लेना है और कहां नहीं लेना है तभी आप “सीख” पाएंगे... ✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* ©Atul Sharma *📝“सुविचार"*📝 🖊️*“5/2/2021”*🖋️ 📘✨ *“शुक्रवार”*✨📙 #सीखना #अनुभव