"एक धुंधली सी याद" ही बाकी है बचपन की धुंधली तस्वीर ही बाकी है वो खेलना छुपन-छुपाई नीम पर चढ़ना तोड़ने को निबौरी दौड़ना गलियों में एक-दूसरे के पीछे कर देना धप्पा जाकर चुपके-से वो ज़ोर से गाना..."हरा समुन्दर गोपी चन्दर" वो शिकायतें एक-दूजे की [Munesh sharma 💞] बहाने बाजियाँ मार से बचने की वो खिल-खिलाना; रूठना-मनाना कानों में बस आवाजें ही बाकी हैं बचपन की धुंधली तस्वीर ही बाकी है एक धुंधली याद ही बाकी है...! मुनेश शर्मा (मेरे❤️✍️) बहुत सी तस्वीरें ऐसी होती हैं जो अपने अंदर यादों का संसार संजोए रखती हैं। #धुंधलीयाद #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi