Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और मिट्टी बचपन तेरी मिट्टी भी कमाल थी आज

बचपन और मिट्टी    बचपन तेरी मिट्टी भी कमाल थी 
आज जिस मिट्टी में खेलने से मना करते हैं 
हमारे बचपन के तो हर पल आज भी उसी मिट्टी में रहते हैं
 वो खेतों के किनारे बने मिट्टी के रोडो की बात थी
 वह जून धूप की बात थी
 साइकिल नहीं जानते थे चलाना फिर भी उन धूल वाले रोड पर साइकिल  को ही चाहते थे चलाना 
गंदे करते थे एक दूसरे को मिट्टी से बने गोलो से 
 पता नहीं क्यों वह बचपन ही था
 जब हम गंदे होते थे अपने ही बनाए खेलों से 
बचपन की बात निराली थी क्योंकि उस मिट्टी में ही हमारे बचपन की बात आली थी
वाकई में बचपन तेरी हर एक बात निराली थी

©shayar Badal 😘😘😘😘
#BachpanAurMitti
बचपन और मिट्टी    बचपन तेरी मिट्टी भी कमाल थी 
आज जिस मिट्टी में खेलने से मना करते हैं 
हमारे बचपन के तो हर पल आज भी उसी मिट्टी में रहते हैं
 वो खेतों के किनारे बने मिट्टी के रोडो की बात थी
 वह जून धूप की बात थी
 साइकिल नहीं जानते थे चलाना फिर भी उन धूल वाले रोड पर साइकिल  को ही चाहते थे चलाना 
गंदे करते थे एक दूसरे को मिट्टी से बने गोलो से 
 पता नहीं क्यों वह बचपन ही था
 जब हम गंदे होते थे अपने ही बनाए खेलों से 
बचपन की बात निराली थी क्योंकि उस मिट्टी में ही हमारे बचपन की बात आली थी
वाकई में बचपन तेरी हर एक बात निराली थी

©shayar Badal 😘😘😘😘
#BachpanAurMitti
nojotouser5992829382

shayar Badal

New Creator