सड़कों पर काफी गुलाब बिख़रे पड़े थे आज एक गरीब बच्चे ने उन्हें उठाकर अपनी माँ को दे दिया, जिन्होनें कोशिश की थी मनाने की वो फिर से चूँक गए इस दफ़ा और उधर उस गरीब परिवार का "वैलेंटाईन हैप्पी" हो गया। हैप्पी वैलेंटाईन्स डे रोज़ नहीं मिलते इतने सारे रोज़ 🌹 #खुशी #संतुष्टि #YQdidi