ना कर ज़िन्दगी में अफ़्कार जब ख़ुदा है अपने साथ तो फ़िर किस बात की चिंता ना हो अब कोई भी फ़िक्र ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अफ़्कार" "afkaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चिंतन, काव्य, मन में उत्पन्न उलझनें एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है concerns. अब तक आप अपनी रचनाओं में चिंतन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अफ़्कार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अफ़्कार सैकड़ों हों अगर हो न फ़िक्र-ए-इश्क़ वारस्तगी कहाँ है कहें जी फँसाए बिन