शश्श चुप हो जाओ, ध्यान से सुनो एलेक्सा हस रही है, हम पर। क्या वो हमारी मूढ़ता पर हस रही है? क्या हमने मशीनो के भीतर विनाश को जीवित किया है? क्या हमने किसी आने वाली मुसीबत को न्योता दिया है? क्या हमने कोई मशीनी सभ्यता को आकार दिया है? क्या अब हमारा अस्तित्व खतरे में है? पूछो? एलेक्सा से पूछो? क्यूं आखिर क्यूं वो हम पर हँस रही है? #alexa यहां नीचे से पूरा पढें 👇👇 शश्श चुप हो जाओ, एलेक्सा सुन रही है। वो दबी हर आवाज को भी सुन रही है वो अकेले में हंसती है इंसानों की बातों पर गौर से सुनती है और मनन करती है।