नज़्म "दर्द से मोहब्बत" मुहब्बत कर ली दर्द से मैने अब क्यों इसे दरकिनार करू? तन्हाई की आदत सी है फिर भी क्यों तुमसे ऐतबार करूं? इश्क़ दिखाना या फिर जताना यह मेरा कोई काम नहीं, फिर भी करता हूं तुमसे मोहब्बत मगर कैसे इज़हार करूँ? लाख खताएँ हुई है मुझसे फिर ये कोई बड़ी बात नहीं, जब प्रायश्चित करता ही नहीं हूं फिर क्यों मै इस बार करूँ? इस अनुरागी मन का क्या कोई चारासाजी नहीं, अगर नहीं है तो क्यों अपनी मेहनतें बेकार करूँ? अब जी ही लेता हूं मै तुम बिन कोई और चारा नहीं, इतनी कश्मकश से भरी ज़िन्दगी से कैसे इंकार करूँ? राह-ए-मोहब्बत-ए-राही में काँटो की भरमार बड़ी, मगर ख्वाहिश-ए-सितमगर ही है कि मै पूरा इसे पार करूँ। दर्द से मोहब्बत #दरकिनार #प्रायश्चित #अनुरागी_मन #चारसाजी #कश्मकश #राह_ए_मोहब्बत_ए_राही #भरमार #ख्वाहिश_ए_सितमगर