तुम्हे पाने की आस में हर रोज़ एक सपना बुनता हूं हकीकत सजाने के लिए हर रोज़ एक सपना बुनता हूं कि तुम मेरी रहो हमेशा।। तुम दीप हो मेरी दीप ही रहना उजाला फैलाते रहना हमारे प्यार को, जहां को मैं भी बना रहूंगा तुम्हारा वैभव ख्वाहिशें पूरी करूंगा हमारे प्यार को, जहां को इस आस को सजोना है फिर से नहीं खोने देना है हमारे सपने सपनें ही न रहें हकीकत को बुलाना है और प्यार को प्यार के लिए प्यार से सजाना है। ❤😘 I Love You 😘❤ #दीप #वैभव #उजाला #प्यार #ख्वाहिशें ❤😘 I Love You 😘❤ #YQDidi Vaibhav Dev Singh