Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे पाने की आस में हर रोज़ एक सपना बुनता हूं हक

तुम्हे पाने की आस में
हर रोज़
एक सपना बुनता हूं
हकीकत सजाने के लिए
हर रोज़
एक सपना बुनता हूं
कि तुम मेरी रहो
हमेशा।।

तुम दीप हो मेरी
दीप ही रहना
उजाला फैलाते रहना
हमारे प्यार को, जहां को
मैं भी बना रहूंगा
तुम्हारा वैभव
ख्वाहिशें पूरी करूंगा
हमारे प्यार को, जहां को
इस आस को सजोना है
फिर से नहीं खोने देना है
हमारे सपने
सपनें ही न रहें
हकीकत को बुलाना है
और
प्यार को प्यार के लिए
प्यार से सजाना है।

❤😘 I Love You 😘❤ #दीप #वैभव #उजाला #प्यार #ख्वाहिशें
❤😘 I Love You 😘❤
#YQDidi 
Vaibhav Dev Singh
तुम्हे पाने की आस में
हर रोज़
एक सपना बुनता हूं
हकीकत सजाने के लिए
हर रोज़
एक सपना बुनता हूं
कि तुम मेरी रहो
हमेशा।।

तुम दीप हो मेरी
दीप ही रहना
उजाला फैलाते रहना
हमारे प्यार को, जहां को
मैं भी बना रहूंगा
तुम्हारा वैभव
ख्वाहिशें पूरी करूंगा
हमारे प्यार को, जहां को
इस आस को सजोना है
फिर से नहीं खोने देना है
हमारे सपने
सपनें ही न रहें
हकीकत को बुलाना है
और
प्यार को प्यार के लिए
प्यार से सजाना है।

❤😘 I Love You 😘❤ #दीप #वैभव #उजाला #प्यार #ख्वाहिशें
❤😘 I Love You 😘❤
#YQDidi 
Vaibhav Dev Singh