सुनो तुम, जो ये शिकायतें करते हो कि मैंने समझा नहीं तुम्हें, तो ज़रा सोच कर ये भी बताना, कि क्या तुमने समझा..मेरी अनकही शिकायतों को, मेरे तुम्हें खो देने के डर को, हमारे बीच आने वाली दूरियों को...? मैं लोगों पर आसानी से यकीन नहीं करती, क्यूंकि मैं उस यकीन के टूटने से डरती हूँ! क्या तुमने समझा कभी..मेरे उस डर को...? अगर नहीं तो फिर शिकायत कैसी ! तुम्हारी (नाम तो याद होगा ना मेरा..) #poojagupta_preet #sunotum #yqbaba #yqdidi #love