गांधीजी बनने की कोशिश तो करूं 1) असत्य की भूलभुलैया में सत्य को उजागर करने की कोशिश तो करूं, 2) हिंसा की भिड़ में अहिंसा को बचाने की कोशिश तो करूं, 3) भ्रह्मचर्य भरा जीवन न जी सकूं शायद लेकिन कर्मो में भ्रह्मचर्य रखने की कोशिश तो करूं, 4) चोरी न करने की कोशिश तो करूं, 5) संग्रहखोरी न करके जरुरत हो उतना इस्तेमाल करने की कोशिश तो करूं, 6) काम चोरी न करके श्रम करने की कोशिश तो करूं, 7) अस्पृश्यता को न मान के हर व्यक्ति को समान मान के उसका सम्मान करूं, 8) हर डर का सामना करने की कोशिश तो करूं, 9) विदेशी न अपना के स्वदेशी ज्यादा से ज्यादा अपनाने की कोशिश तो करूं, 10) हर स्वार्थ छोड़कर निस्वार्थ जीवन जीने की कोशिश तो करूं, 11) सर्वधर्म समभाव की भावना ह्दय में संभाल कर रखने की कोशिश तो करूं, मैं गांधीजी तो नहीं लेकिन उनके जैसा बनने की कोशिश तो करूं। गांधीजी के 11 व्रत 🙏 गांधीजी बनने की कोशिश तो करूं असत्य की भूलभुलैया में सत्य को उजागर करने की कोशिश तो करूं, हिंसा की भिड़ में अहिंसा को बचाने की कोशिश तो करूं,