गर मर जाऊँ गर मर जाऊँ मैं तुमसे पहले, तुम्हें देखूँ बनके चाँद, जब तू शाम में छत पर बैठ निहारे जगमग आसमान. गर मरूँ बाद में तो निहारूँ, मैं छत से आसमान, जहाँ आयेगी तू बनकर चंदा, सुनने मेरा विरह गान. यदि हम साथ मरें तो बैठ निहारे, पूरी दुनियाँ आसमान, जहाँ चकोर अपने चंदा की चाहत में रो-रो कर करे बिहान. #pyar #ishq #mohabbat #prem #zudai #tanhai