कुछ रोमांटिक हो जाए : आसमान का रंग लेके, अपनी आंखों में एक रोज़ वो मेरे सामने आयी थी, होठों पर रंगत थी डूबते सूरज की, साँसों में महक थी गीली मिट्टी की, थी उसमें हया नयी दुल्हन की! जब पहली बार उस हसीन से मुलाक़ात हुई थी। एक रोमांटिक #Poem #poem #कविता #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #Romantic #रोमांटिक #लब #होंठ #सूरज #मिट्टी #महक #हया #रंगत #रंग#आसमान #गीली #महक