Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायद यूं ही गमों को भुलाकर मुस्कुराने को कहते हैं

शायद यूं ही गमों को भुलाकर मुस्कुराने को कहते हैं जिंदगी, रोने के कारण तो बहुत मिलेंगे मगर हंसने का एक बहाना हो, तो उस बहाने को कहते हैं जिंदगी । हमारी जिंदगी, यह उम्र, यह तो बस एक पल से दूसरे पल तक की ही है। तो क्यों ना इस एक पल से दूसरे पल के बीच का जो समय है, उस समय को हम गम को भूल कर खुशी से जीने पर ध्यान दें?, क्यों ना रोने के हजारों कारणों को छोड़कर हंसने के एक बहाने पर ध्यान दें? और उस एक बहाने के चलते हम खुद तो हंस ही पड़े, लेकिन यह कोशिश भी करें कि हमारे आसपास के लोगों के जीवन में भी उस  एक बहाने से उमंग भर दें, साथ ही हमारे आसपास के लोगों में भी एक गुदगुदी सी मचा दे, और हंसी के ठहाके लगवा दे वह एक बहाना। खुद खुश रह के दूसरे को खुश रखना शायद यही तो है जिंदगी, कठिन परिस्थितियों में भी हंसते रहना शायद यही तो है जिंदगी, रुकावट के बाद भी आगे बढ़ना शायद यही तो है जिंदगी।


#Life #thepaperpenguy
शायद यूं ही गमों को भुलाकर मुस्कुराने को कहते हैं जिंदगी, रोने के कारण तो बहुत मिलेंगे मगर हंसने का एक बहाना हो, तो उस बहाने को कहते हैं जिंदगी । हमारी जिंदगी, यह उम्र, यह तो बस एक पल से दूसरे पल तक की ही है। तो क्यों ना इस एक पल से दूसरे पल के बीच का जो समय है, उस समय को हम गम को भूल कर खुशी से जीने पर ध्यान दें?, क्यों ना रोने के हजारों कारणों को छोड़कर हंसने के एक बहाने पर ध्यान दें? और उस एक बहाने के चलते हम खुद तो हंस ही पड़े, लेकिन यह कोशिश भी करें कि हमारे आसपास के लोगों के जीवन में भी उस  एक बहाने से उमंग भर दें, साथ ही हमारे आसपास के लोगों में भी एक गुदगुदी सी मचा दे, और हंसी के ठहाके लगवा दे वह एक बहाना। खुद खुश रह के दूसरे को खुश रखना शायद यही तो है जिंदगी, कठिन परिस्थितियों में भी हंसते रहना शायद यही तो है जिंदगी, रुकावट के बाद भी आगे बढ़ना शायद यही तो है जिंदगी।


#Life #thepaperpenguy