Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूं हर पल उदास बैठा रहता है ऐ_दिल क्यों अपने आप

क्यूं हर पल उदास बैठा रहता है ऐ_दिल क्यों अपने
आप पर जग्ग हस्साई करता है,
ये लोग बातों बातों में तेरे हैं, जिन पर तू साँसों
से ज्यादा इतबार करता है,
हर तरफ दिल को ठोकर मिली बिना वजह
जिनका तू किया करता है,
 वो ही तेरी मौत की दुआएं मांगते हैं प्रीत जिन्हे
तू देख देख जिया करता है,,

©Teरa PरeeT Saकshi
  #उदास_दिल 
 sAtYaM Anshu writer Yogendra Nath Yogi Mukesh Poonia writer ar official