ये अकेलेपन की राहें तेरे बिन चुभती बहुत है, उम्र भर न सही थोड़ी दूर तो साथ चलो। कोई मिल जाए अगर मुझसे बेहतर तो बेशक अपना रास्ता बदल लेना, मंजिल तक ना सही राह बदलने तक थोड़ी दूर तो साथ चलो। मैं ये नहीं कहता मेरी हमदर्द बनकर हमेशा मेरा साथ दो, हाँ मेरे कुछ गम की दवा बनकर थोड़ी दूर तो साथ चलो। कहते हैं जिन्दगी जीने के लिए साँसों की जरूरत होती है, बस मेरी जिन्दगी की साँसें रूकने तक थोड़ी दूर तो साथ चलो। #थोड़ी_दूर #प्यार