उससे मिलने की आखिरी आस छूटती जा रही है। दिल के दरख़्त से एक डाली टूटतीं जा रही है।। हम इश्क में सब कुछ हार के बैठे हैं। फिर भी मोहब्बत हमें लूटती जा रही है।। यारो उन्हें खबर कर दो कि आकर मिल ले हमसे। तेरे इंतज़ार में "शिवम्" की सांसें अब टूटतीं जा रही है।। ©Shivam @andaj_e_shayari25 अब सांस टूटतीं जा रही है। 💔💔💔😢😢 .. . . . like. comment. share.