खामोश हूं कि बदल जायेगा, ये तूफ़ां भी एक दिन थम जाएगा, वक़्त है हर पल बदलता है, एक दिन सब सिमट जाएगा, देख ले कीमतें पारिजात, सबको चुकानी पड़ती हैं, ये वक़्त है, इसकी सबको माननी पड़ती है, खामोश हूं कि बदल जायेगा, अंदर का तूफ़ां भी एक दिन थम जाएगा || #parijat#waqt#ko#bdlna#hoga😇