घर मुझे पहचानते हो, मैंने घर से पूछा। वो मुस्कुराते हुए बोला तुम वही हो जो हर सुबह इस घर के लोगों से विदा लेते थे और शाम को रूबरू होते थे। मुझ में रहते हुए भी मुझसे ज्यादा बातें ना करते थे। मैंने कहां ऐसी बात नहीं है। फिर घर ने धीमी सी आवाज में कहा हो सकता है। पर ना जाने क्यों बार-बार मुझे छोड़ के कहीं ना कहीं जाने के लिए योजनाएं बनाते रहते हो, पता नहीं कौन सी नाराजगी है। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वह बोला लेकिन आजकल लगता है तुम्हारी रुसवाई थोड़ी कम हो गई है, जो हर समय तुम मुझ में नजर आते हो। थोड़ा हिचकीचाते हुए उसने पूछा, लगता है आजकल तुम्हारे पास थोड़ा वक्त है तो आज बता ही दो मुझे कौन सी नाराजगी है मुझसे? मैं घर को ताकता रहा। घर थोड़ा घबराया और बोला अरे फिर से मुझसे रुसवा न हो जाना। 🏡🏡 घर भी बहुत कुछ कहना चाहता है, पूछ कर देखीए तो सही। #घर #conversationwithhome #beingathome #lockedinsidehouse #yqbaba #yqdidi #grishmamusing #grishma Collaborating with YourQuote Didi