तुम और तेरी यादें हैं बसी बैठ राह तकती हूं मैं हर रोज़ आती है जब तेरी यादें....... होठों पे आ जाती है प्यारी सी हसीं ये सोचकर, कितनी मासूम थी मैं तेरी बातों पे तेरे वादों पे ऐतबार किया तुमने जो कहा मैंने हर बार किया मगर देखो तुम एक वादे भी ना निभा पाए अब दिल के एक कोने में तेरी यादें ही सिमटी हैं।। नमस्कार लेखकों।😊 हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳 #rz_दिल_कोने #yqrestzone #yqdidi #yqrz #collabwithrestzone #restzone #YourQuoteAndMine Collaborating with Rest Zone