Nojoto: Largest Storytelling Platform

कह देना जरूरी है कि अब मै तुमसे डरती नही तुम्हारी

कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती नही
तुम्हारी तेज आवाज अब डराती  नहीं मुझे
मेरे बाल खींचने को तुम्हारे तेजी से मेरी ओर
बढते हाथों  से भी अब  डर  लगता नहीं  मुझे,
कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती नही
क्यों कि तुम्हारे हर सवाल का बिना सहमे जवाब देने से भी  अब  डर लगता नहीं मुझे
नहीं लगता डर मुझे इस बात से कि तुम मुझे गाली दोगे तो लोग क्या सोचेंगे,
कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती नही
मै एक औरत हूँ इस बात का एहसास बहुत बार दिलाया मुझे पर मेरे एहसासों का क्या
रोज चिल्ला चिल्ला के कभी खाने में कमी, कभी 
मुझमें कमी बताना
तुम्हारे किसी भी एतराज से अब फर्क पड़ता नही मुझे,
कह देना जरूरी है कि 
अब मै तुमसे डरती नही,
तुम्हें पता भी है, 
अब मेरी खामोशियां अक्सर  चीखती हैं
मुझे ही कटघरे में खड़ा कर 
मुझसे ही सवाल पूछती हैं
कौन हूँ मै, और और और , मै सोच में पड़ जाती
मुझे इस अल्प विराम तक लाने वाले अब तुमसे 
कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती  नहींं,
अब ये कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती नहीं।।। #heartbreak#pain#women#nojoto#poetry#truth#society#
कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती नही
तुम्हारी तेज आवाज अब डराती  नहीं मुझे
मेरे बाल खींचने को तुम्हारे तेजी से मेरी ओर
बढते हाथों  से भी अब  डर  लगता नहीं  मुझे,
कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती नही
क्यों कि तुम्हारे हर सवाल का बिना सहमे जवाब देने से भी  अब  डर लगता नहीं मुझे
नहीं लगता डर मुझे इस बात से कि तुम मुझे गाली दोगे तो लोग क्या सोचेंगे,
कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती नही
मै एक औरत हूँ इस बात का एहसास बहुत बार दिलाया मुझे पर मेरे एहसासों का क्या
रोज चिल्ला चिल्ला के कभी खाने में कमी, कभी 
मुझमें कमी बताना
तुम्हारे किसी भी एतराज से अब फर्क पड़ता नही मुझे,
कह देना जरूरी है कि 
अब मै तुमसे डरती नही,
तुम्हें पता भी है, 
अब मेरी खामोशियां अक्सर  चीखती हैं
मुझे ही कटघरे में खड़ा कर 
मुझसे ही सवाल पूछती हैं
कौन हूँ मै, और और और , मै सोच में पड़ जाती
मुझे इस अल्प विराम तक लाने वाले अब तुमसे 
कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती  नहींं,
अब ये कह देना जरूरी है कि
अब मै तुमसे डरती नहीं।।। #heartbreak#pain#women#nojoto#poetry#truth#society#