Nojoto: Largest Storytelling Platform

सकल देश भर में,हरेक घर घर में, राम नाम का ही बस,उद

सकल देश भर में,हरेक घर घर में,
राम नाम का ही बस,उद्घोष सुनाई दे।

बच्चे हों चाहे जवान,खड़े सभी ले कमान,
सब में ही हमको तो,राम ही दिखाई दे।

करें सभी जोरशोर,जोश भरे पोर पोर,
हर कोई सबको ही,दिल से बधाई दे।

मिटते हैं दुख सारे,राम के हैं सब प्यारे,
नाम यहाँ प्रभु का संजीवनी दवाई दे। #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #विश्वासी
सकल देश भर में,हरेक घर घर में,
राम नाम का ही बस,उद्घोष सुनाई दे।

बच्चे हों चाहे जवान,खड़े सभी ले कमान,
सब में ही हमको तो,राम ही दिखाई दे।

करें सभी जोरशोर,जोश भरे पोर पोर,
हर कोई सबको ही,दिल से बधाई दे।

मिटते हैं दुख सारे,राम के हैं सब प्यारे,
नाम यहाँ प्रभु का संजीवनी दवाई दे। #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #विश्वासी