आना कभी जिंदगी से मिलने बड़ी खूबसूरत है हर पल जीने की एक नई आरजू है माना जिंदगी में गमों के सिलसिले कम नहीं है पर जो मुस्कुराना जानते हैं उनके लिए मौके कम नहीं है,,,, तकदीर दूर कहीं आसमानों में नहीं लिखी जाती हर वक्त खुद गढ़ के एक मुकम्मल तस्वीर बनानी होती है,,,, मुक़द्दर जो भी है आजमा ले लड़खड़ाले संभाले खुशी या गम अगर खड़े हैं मजबूती से हर स्थिति में हम,,,,