Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मेट्रो स्टेशन" (अनुशीर्षक में पढ़ें👇) यूं तो

"मेट्रो स्टेशन"

(अनुशीर्षक में पढ़ें👇)
 
यूं तो मैंने इससे पहले दो बार मेट्रो से सफर किया था, लेकिन इस बीते सोमवार ये पहली बार था की मैं अकेली कहीं सफर पर निकली...
थोड़ी डरती हुई और थोड़ा गूगल मैप (google map) और अपने मोबाइल में एक एप्लिकेशन (Delhi metro) की मदद से थोड़ी हिम्मत कर मैं चलती गई...
पलवल से दिल्ली (south extension) तक जाने के लिए राजा नहार सिंह मेट्रो स्टेशन जो की बल्लभगढ़ में स्थित है, वहां से मोबाइल में पता लगाया की जाना कैसे है, बल्लभगढ़ से कश्मीरी गेट की तरफ जा रही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 से वॉयलेट लाइन की तरफ लाजपत नगर तक जाना था... 
उससे आगे लाजपत नगर से मेट्रो चेंज कर मर्जलिस पार्क की ओर पिंक लाइन की तरफ जाना था...
अभी मैं लाजपत नगर भी नहीं पहुंची थी, शायद मुझे कुछ समझ सा नहीं आ रहा था की मेट्रो में तो बैठ गई लेकिन पता कैसे चलेगा की ये लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन आ चुका है, क्यूंकि उस दिन मेट्रो में बोल रहे ओवरवॉइस आर्टिट्स ( overvoice artists) भी शांत थे।
भीड़भाड़ इतनी की  सामने LED display Board par बिंदु भी मुझे दिखाई नहीं पड़ रहे , कभी किसी का सिर आता तो कभी किसी का।
 राजा नहार सिंह मेट्रो स्टेशन से एक लड़का मेरे साथ ही बैठा था, जो की मोबाइल में से लगातार कुछ पढ़ रहा था, जो की बिना नजर उठाए अपने मोबाइल में काफी मग्न था।
"मेट्रो स्टेशन"

(अनुशीर्षक में पढ़ें👇)
 
यूं तो मैंने इससे पहले दो बार मेट्रो से सफर किया था, लेकिन इस बीते सोमवार ये पहली बार था की मैं अकेली कहीं सफर पर निकली...
थोड़ी डरती हुई और थोड़ा गूगल मैप (google map) और अपने मोबाइल में एक एप्लिकेशन (Delhi metro) की मदद से थोड़ी हिम्मत कर मैं चलती गई...
पलवल से दिल्ली (south extension) तक जाने के लिए राजा नहार सिंह मेट्रो स्टेशन जो की बल्लभगढ़ में स्थित है, वहां से मोबाइल में पता लगाया की जाना कैसे है, बल्लभगढ़ से कश्मीरी गेट की तरफ जा रही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 से वॉयलेट लाइन की तरफ लाजपत नगर तक जाना था... 
उससे आगे लाजपत नगर से मेट्रो चेंज कर मर्जलिस पार्क की ओर पिंक लाइन की तरफ जाना था...
अभी मैं लाजपत नगर भी नहीं पहुंची थी, शायद मुझे कुछ समझ सा नहीं आ रहा था की मेट्रो में तो बैठ गई लेकिन पता कैसे चलेगा की ये लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन आ चुका है, क्यूंकि उस दिन मेट्रो में बोल रहे ओवरवॉइस आर्टिट्स ( overvoice artists) भी शांत थे।
भीड़भाड़ इतनी की  सामने LED display Board par बिंदु भी मुझे दिखाई नहीं पड़ रहे , कभी किसी का सिर आता तो कभी किसी का।
 राजा नहार सिंह मेट्रो स्टेशन से एक लड़का मेरे साथ ही बैठा था, जो की मोबाइल में से लगातार कुछ पढ़ रहा था, जो की बिना नजर उठाए अपने मोबाइल में काफी मग्न था।