Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन! नहीं प्रतीक्षा में हूँ सच है अन्तरवीक्षा में

जीवन! नहीं प्रतीक्षा में हूँ
सच है अन्तरवीक्षा में हूँ
मन के वलयों की कक्षा में
धीरे-धीरे उतर रहा हूँ...
सीख रहा हूँ ध्वनि चिह्नों से
जीवन! पर्यवेक्षा में हूँ...
लो मैं आँखे मूँद रहा हूँ
तेरी अन्तरदीक्षा में हूँ
नहीं सजाता स्वप्न कोई मैं
सच की कठिन परीक्षा में हूँ
चंचल स्मितानन आभामय
हृदय सहज सदीच्छामय हूँ
तुम तुरीय तूर्यपुंज हो
जग की सकल तितिक्षा मैं हूँ
किन्तु मोक्ष यह जीवन मेरा
जीवन! तेरी अभीप्सा मैं हूँ
नयन काव्यशाला कवितामय
सच है सघन समीक्षा में हूँ



 #toyou#tome#tolife#tolive#yqalive#yqgoal#yqintrospectrum
जीवन! नहीं प्रतीक्षा में हूँ
सच है अन्तरवीक्षा में हूँ
मन के वलयों की कक्षा में
धीरे-धीरे उतर रहा हूँ...
सीख रहा हूँ ध्वनि चिह्नों से
जीवन! पर्यवेक्षा में हूँ...
लो मैं आँखे मूँद रहा हूँ
तेरी अन्तरदीक्षा में हूँ
नहीं सजाता स्वप्न कोई मैं
सच की कठिन परीक्षा में हूँ
चंचल स्मितानन आभामय
हृदय सहज सदीच्छामय हूँ
तुम तुरीय तूर्यपुंज हो
जग की सकल तितिक्षा मैं हूँ
किन्तु मोक्ष यह जीवन मेरा
जीवन! तेरी अभीप्सा मैं हूँ
नयन काव्यशाला कवितामय
सच है सघन समीक्षा में हूँ



 #toyou#tome#tolife#tolive#yqalive#yqgoal#yqintrospectrum