किसी सुबह एक प्याला चाय , जो तेरे साथ हो जाए। हम अपनी सारी , मुश्किलें और दर्द भूल जाएं। चाय के हर घूंट के साथ, तुम्हें ,अपने प्यार की मिठास चखाएं। तुम बन जाओ चाय, और हम तुम में, बिस्कुट सा घुल जाएं। किसी सुबह एक प्याला चाय, जो तेरे साथ हो जाए ..... ©himani panchal #tea_lover #tea_and_you #Morning