पहली बार जब भी हम किसी भी चीज या इंसान को मिलते हैं तब हमारा व्यवहार स्वमं महसूस करने की और आंखों के साक्ष्य पर आधारित परख पर निर्भर होता है लेकिन याद रखिये आंखें एक बार के लिए धोखा दे सकती हैं सारे वैज्ञानिक आंकड़े भी धोखा दे सकते हैं लेकिन आपकी स्व-अनुभूति कभी नहीं बशर्ते आप लालची न हों ! ©uvsays #uvsays #socialwellness #self_conciousness