Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रश्नः-माया किन बच्चों को याद में बैठने ही नहीं द

प्रश्नः-माया किन बच्चों को याद में बैठने ही नहीं देती है?

उत्तर:-जिनकी बुद्धि किसी न किसी में फँसी हुई रहती है, जिनकी बुद्धि को ताला लगा हुआ है, पढ़ाई अच्छी रीति नहीं पढ़ते हैं माया उन्हें याद में बैठने नहीं देती। वह मनमनाभव रह नहीं सकते। फिर सर्विस के लिए भी उनकी बुद्धि चलती नहीं। श्रीमत पर न चलने के कारण नाम बदनाम करते हैं, धोखा देते हैं तो सजायें भी खानी पड़ती हैं।

गीत:-तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है........ Audio Player

©Shishir Rane
  #शिव_निराकार_कै_प्रशन_उत्तर#