एक यह दौर भी आएगा तुम खामोश बैठोगे और हम तुम्हें बस देखते रहेंगे वह भी एक दौर था जब तुम घंटों बातें किया करते थे और हम बस बैठकर तुम्हारी हर बात ध्यान से सुना करते थे आज मैं हूं मेरी तन्हाई है और तुम्हारी यादें हैं हमने कभी सोचा ना था कि तुम यूं हमसे जुदा हो जाओगे तुम्हारा चले जाना और फिर वापस कभी ना आना कचोटता है मुझको कभी-कभी हर बात मैं याद करता हूं मेरी आंखें भर आती हैं पर मैं खुश हूं कि तुम जहां कहीं भी हो बहुत अच्छे हो खुश हो अपने जीवन में हमने यह सोचा न था ©Harish Kumar(Harsh) #सोचा_न_था #lost