Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक यह दौर भी आएगा तुम खामोश बैठोगे और हम तुम्हें

एक यह दौर भी आएगा तुम खामोश बैठोगे 
और हम तुम्हें बस देखते रहेंगे वह भी एक दौर था 
जब तुम घंटों बातें किया करते थे और हम 
बस बैठकर तुम्हारी हर बात ध्यान से सुना करते थे 
आज मैं हूं मेरी तन्हाई है और तुम्हारी यादें हैं 
हमने कभी सोचा ना था कि तुम 
यूं हमसे जुदा हो जाओगे तुम्हारा चले जाना और फिर
 वापस कभी ना आना कचोटता है मुझको कभी-कभी 
हर बात मैं याद करता हूं मेरी आंखें भर आती हैं 
पर मैं खुश हूं कि तुम जहां कहीं भी हो 
बहुत अच्छे हो खुश हो अपने जीवन में हमने यह सोचा न था

©Harish Kumar(Harsh) #सोचा_न_था 

#lost
एक यह दौर भी आएगा तुम खामोश बैठोगे 
और हम तुम्हें बस देखते रहेंगे वह भी एक दौर था 
जब तुम घंटों बातें किया करते थे और हम 
बस बैठकर तुम्हारी हर बात ध्यान से सुना करते थे 
आज मैं हूं मेरी तन्हाई है और तुम्हारी यादें हैं 
हमने कभी सोचा ना था कि तुम 
यूं हमसे जुदा हो जाओगे तुम्हारा चले जाना और फिर
 वापस कभी ना आना कचोटता है मुझको कभी-कभी 
हर बात मैं याद करता हूं मेरी आंखें भर आती हैं 
पर मैं खुश हूं कि तुम जहां कहीं भी हो 
बहुत अच्छे हो खुश हो अपने जीवन में हमने यह सोचा न था

©Harish Kumar(Harsh) #सोचा_न_था 

#lost
harishkumar7622

Harish Kumar

New Creator