अपने दिल का किरायेदार बना लो अपनी व्यस्त ज़िंदगीे मे सुकून के पल का हकदार बना लो लड़कर ही सही मगर अपनी बातों का हिस्सा बना लो कुछ अनकही कुछ अनसुनी मीठी प्यारी यादों का किस्सा बना लो ज़िन्दगी अपनी है हुकूमत भी अपनी होनी चाहिए साथ चलने में दोनों की सहमति होनी चाहिए गलतियां तो बहुत हुई होगी उसे सुधारने का ठीकेदार ही बना लो अपनी छोटी सी ज़िन्दगी में फैली रौशनी के कणों का ही हकदार बना लो। #heartythoughts#lovemine#yqbaba#yqdidi#yqhindi