Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहता है जबाना मेरे बारे में ये कितनी बीगड़ रही है,

कहता है जबाना मेरे बारे में
ये कितनी बीगड़ रही है,
क्या कोई सिखा रहा है इसको
 या ये खुद ही बिगड रही है
क्या कोई इसके दिल में आ रहा है 
हाँ जरूर अपना दिल बहला राही है

पहले देखो तुम खुदको कहीं मुझे ध्यान देने के चक्कर में कहीं निकल न जाए तुम्हारे घर की डोरी, पहले खुद को देखो लो अपने परिवार को 
जलने के लिए कुछ पल बस थोड़ा रुको आज तुम मुझे देख रहे हो कल तुम्हें भी कोई देखेगा आज तुम्हारा वक्त है कल मेरा वक्त होगा....

©priya sharma
  #ristey mai katooti
never loss hope 🤞
you can do anything

#ristey mai katooti never loss hope 🤞 you can do anything #Society

27 Views