एक महत्वपर्ण सूचना... आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन अनुरोध है आप सभी अपने फेसबुक व्हाट्स एप, ट्विटर पर देश के जितने समाज सेवी संस्थाएं और देश की सेना, प्रशासन,और जितने भी डॉक्टर्स, नर्स और भी जितने मेडिकल स्टोर्स, किराना स्टोर, मिल्क स्टोर्स और फल और सब्जियों, गृह उपयोगी चीजें उपलब्ध कराया जा रहा है और सभी आप सबकी हम सबकी अपनी परवाह न करते हुए दिन रात पूरी लगन से जुटे हुए है उन सभी का धन्यवाद जरूर करें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट जरूर करें उन सभी का हौसला बढ़ाने के लिए बस इतना तो सभी कर सकते है। देश में आई इस करोना रूपी वायरस विपदा से हम सबको साथ मिलकर लड़ना होगा, एक दूसरे का साथ देना होगा, धीरज बांधना होगा, और सबको धीरज रखने की एक दूसरे को मिलाकर नहीं फ़ोन पर एक दूसरे को सलाह देनी होगी। बस 21 दिन सिर्फ 21 दिन अपने घरों की लक्ष्मण रेखा पार ना करें ,21 दिन बस माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा कि गई आप सभी को लॉक डाउन नियम का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें ख़ुद बचें और समाज को बचने की सलाह देते रहें। अपने अपने फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर ट्विटर अकाउंट पर और हो सके तो फोन पर एक दूसरे को सलाह देते हुए समझाने का प्रयास करें ये विपदा की घड़ी हमारे देश में जो आई है हम सब को अपने अपने घरों पर यदि लक्ष्मण रेखा पार नहीं करेंगे तो ही सुरक्षित रह सकते है सब काम देश की सरकार, राज्य सरकार, देश की सेना, और प्रशासन नहीं करेगी आप सबको मिलकर साथ देना होगा। #सन्देश