जब हर तरफ अंधकार हो खोये सब विचार हो बंद हर द्वार हो सिर्फ तुम ही मेरे सार हो। मन विध्वंसक का अंबार हो हर ओर अविश्वास अपार हो टूटे रास्ते गड्ढे अपार हो सिर्फ तुम ही मेरे सार हो। अब आ जाओ जो मेरे हो सिर्फ तुम ही मेरे संसार हो दिल मे बेशुमार हो बस तुम ही मेरे सार हो। #राम #गुरु #आस्था #विश्वास #कृपा #दया #nammy27 #ईश्वर_सत्य_है