Nojoto: Largest Storytelling Platform

रेगिस्तान में दूर पानी की झील के अहसास जैसी तुम। ल

रेगिस्तान में दूर पानी की झील के अहसास जैसी तुम।
लंबे जाम में फंसी बस में आखिरी सीट पर बैठे मुसाफिर की तरह अपनी मंज़िल का इंतज़ार करता मै।

शताब्दी रेल में बैठी पैसेंजर कि तरह मुझसे दूर जाती तुम।
पटरी किनारे खड़े पेड़ जैसा इंतजार करता मै

नदी किनारे पड़ी रेत पर पड़ती धूप की चमक जैसी तुम
टूटे घर में छप्पर के नीचे रात की भरी बरसात में दिये की तरह जलने  की कोशश करता मै।

आफताब ढलने के बाद नील गगन में निकले चांद जैसी हो तुम।
रात के बाद सुबह होने के जैसा तुम पर यकीन करके
सूखे पेड़ की तरह बरसात के जैसा तुम्हारा इंतजार करता मै।

  Trust on you very much., And thanks for come in my life, really you are my life.
#goku #loveyouverymuch #alwayswithyou
रेगिस्तान में दूर पानी की झील के अहसास जैसी तुम।
लंबे जाम में फंसी बस में आखिरी सीट पर बैठे मुसाफिर की तरह अपनी मंज़िल का इंतज़ार करता मै।

शताब्दी रेल में बैठी पैसेंजर कि तरह मुझसे दूर जाती तुम।
पटरी किनारे खड़े पेड़ जैसा इंतजार करता मै

नदी किनारे पड़ी रेत पर पड़ती धूप की चमक जैसी तुम
टूटे घर में छप्पर के नीचे रात की भरी बरसात में दिये की तरह जलने  की कोशश करता मै।

आफताब ढलने के बाद नील गगन में निकले चांद जैसी हो तुम।
रात के बाद सुबह होने के जैसा तुम पर यकीन करके
सूखे पेड़ की तरह बरसात के जैसा तुम्हारा इंतजार करता मै।

  Trust on you very much., And thanks for come in my life, really you are my life.
#goku #loveyouverymuch #alwayswithyou