"पढ़ रही थी तेरी यादों का हर्फ़-हर्फ़,
लिपट के आया ज्यूँ तेरे एहसासों का पैरहन,
दिल ने कहा तू भी चल अपने प्यार की तरफ़,
चाहत से भीगने लगे देख तेरे नैनन।
तन्हा रात ने फिर मचाया ऐसा हुड़दंग,
बेचैन हो गई दिल की हर धड़कन,
ख़्वाब में ही निकल पड़ी देखो, #Poetry#lovepoetry#loveshayari#status#shayaristatus#statusvideo#AnjaliSinghal