होली का रगं है, दिवाली का उजाला। ईद की रौनक है,यह बैसाखी का मेला। श्लोक गूंजते मंदिर,मस्जिद गूँजे अजान। यहां मनाते साथ में नवरात्री और रमजान। धर्म हमारी आन है गर तो देश हमारी शान। मेरी तो जान से बढ़कर है मेरा हिन्दुस्तान। -शशि "मंजुलाहृदय" #होली #दिवाली #उजाला #मेला #अजान #हिंदुस्तान #हिन्दीकविता #हिंद #मंजुलाहृदय #Desh_ke_liye