हर एक नजर से बचता हूं यार । बस तू देखे तो जचता हूं यार । अपनी मर्जी से तो होठ खिले ही नहीं , सब हंसते हैं तो मैं भी हंसता हूं यार ! अजीब सी ख्वाहिश है भरी पड़ी है मुझमें स्कूल का पुराना बस्ता हूं यार । और खरीद लिया उसने अपनी मुस्कान से देखो ना कितना सस्ता हूं यार । गुजरे कोई मुझसे तो निशान छोड़ जाते हैं गांव का कच्चा रास्ता हूं यार । ✍️विनोद ©Vinod mehra #alone #गाँव #बस्ता #रस्ता #रस्म #प्यार #इश्क #लव #Nojoto NURI 😜.....(SARAVJEET KAUR) ritika priya