तेरी अँगड़ाई में छुपे प्यार को, मेरा बिछोना आज भी सहेज के रखता है।। तेरी हंसी की खनक को दबा कर, ये हवा आज भी छेड़ा करती है।। वो संगीत जो तेरी लय से जुड़ा था।। जिसका काहिल ये दिल भला किस की सुनता है? सर्द रातें #CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Hindi #Kavita #Poem #Poetry #Rhyme #YoPoWriMo #हिंदी #बिछोना #अँगड़ाई #खनक