पतंग का त्योहार,मकर संक्रांति की बहार, ऊंचाई में उड़ी पतंग,आसमान में रंगबिरंगे रंग। अपनी खुशी में भूल मत जाना, उन पक्षियों की गुहार, जिनकी जिंदगी की डोर,आप की पतंग की डोर, जो एक साथ जुड़ी कुछ ऐसी है,की वो डर के जैसी है। पतंग ऐसे उड़ाओ की पक्षी की जान ना जाए, पक्षी भी अपनी उड़ान से खुशी मनाए।✍️ ©writ.ersneha #पतंगे